scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन से अठावले नाराज

मुंबई मेट्रो: शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन से अठावले नाराज

शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन के बाद रामदास अठावले नाराज हैं. उन्हें लगता है कि दोनों पार्टियों ने बिना उनको शामिल किए ये गठजोड़ कर उनकी बेइज्जती की है. पर नाराजगी औऱ बेइज्जती के बाद भी वो चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना ने मेरी बेइज्जती की. हमें बिना पूछे-बताए गठबंधन कर लिया. आठवले ने कहा कि पीएम ने सफाईकर्मियों के पैर वोटबैंक के लिए नहीं धोए.

Ramdas Athawale is angry after the alliance between Shiv Sena and BJP. Athawale think that both the parties have insulted them without joining him. But even after outrage and dishonor, he want Narendra Modi to become the Prime Minister again. He said that BJP Shiv Sena has insulted me. Co-aligned us without asking. Athawale said that the PM did not wash the Safaikarmi feet for votebank.

Advertisement
Advertisement