scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: नाले में बहे मासूम की तलाश खत्म, नहीं मिला कोई सुराग

मुंबई मेट्रो: नाले में बहे मासूम की तलाश खत्म, नहीं मिला कोई सुराग

गोरेगांव के दो साल के दिव्याशुं सिंह का अब तक कुछ पता नहीं चला है. 10 जुलाई की रात को वो अपने घर के बाहर खुले गटर में गिर पड़ा था. घरवाले आरोप लगा रहे हैं कि उनके बच्चे को ढूंढ़ने की प्रशासन आधी-अधूरी कोशिश कर रहा है. अन्य खबरों में, बात करते हैं शिरडी की जहां साईं भक्तों का तांता लगा है. द्वारिकामाई मंदिर में दीवार पर साईं की आकृति दिखने की खबर आई तो दर्शन करने वाले उमड पड़े. पिछले साल भी 12 जुलाई को ऐसी ही आकृति दिखी थी. इसलिए भक्त इसे चमत्कार मानकर यकीन कर रहे हैं. साथ ही मुंबई मेट्रो में जानें वह सभी खबरें जो बनी सुर्खियां.

Rescue operation to find a minor boy, who fell into an open drain in the suburb of Goregaon in Mumbai on July 10, concluded on Friday. A search operation to rescue the boy began on the same day when he slipped into the drain. While authorities claim that they did not leave any stone unturned to search the minor, his family cried negligence. Watch Mumbai Metro for more details and other news headlines.

Advertisement
Advertisement