संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ, कहा - इस देश के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में से एक ... मैं यह सोचने से इनकार करता हूं कि वह Accidental प्रधानमंत्री थे. नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बोले संजय राउत, कहा - अगर लोगों को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है तो वे बदलाव लाते हैं। हमने इसे इंदिरा गांधी शासन के दौरान देखा है. फिल्म ठाकरे के लिए 1 हफ्ते पहले रिलीज होगी इमरान हाशमी की फिल्म CHEAT INDIA. आमिर खान ने बाल ठाकरे को बताया सबसे बड़ा स्टार, कहा - महाराष्ट्र में बाल ठाकरे से बड़ा कोई स्टार नहीं है. इसलिए लोग बाल ठाकरे देखना चाहेंगे. इसलिए कई निर्माता अपनी फिल्म इसके साथ रिलीज नही करना चाहेंगे.
Sanjay Raut praised former Prime Minister Manmohan Singh, He said that, Manmohan Singh is one of the most successful Prime Ministers of this country. I refuse to think that he was the Accidental Prime Minister. Sanjay Raut, who was commenting on the statement of Naseeruddin Shah, said If people think that democracy is in danger then bring changes. We have seen it during Indira Gandhis rule. CHEAT INDIA, Imran Hashmis movie will be released one 1 week before the release of THACKREY.Aamir Khan said that Bal Thackrey is the biggest star in Mumbai, no one is bigger than Thackrey.