महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में तकरार. संजय राउत ने कहा- पार्टी चाहती है उद्धव ठाकरे बनें मुख्यमंत्री. पृथ्वीराज सरकार से नाराज हैं नारायण राणे, कैबिनेट मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकले. मीटिंग में आरआर पाटिल के साथ हुई राणे की नोंकझोंक. कहा- ठीक नहीं होगा डांस बार पर रोक, पर्यटन को होगा नुकसान.