मुंबई मेट्रो में बड़ी खबरों में देखिए, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण पाटिल के बेटे सुजय के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. एनसीपी चीफ शरद पवार का कहना है कि आगमी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. वहीं, परिवार में अनबन की खबरों पर पवार बोले कि परिवार में कोई लड़ाई नहीं है. ये सब मीडिया की कल्पना है. दरअसल पवार के पोते रोहित पवार के फेसबुक पोस्ट के बाद अटकलें उठी थीं.
Sujay Patil, Son of Opposition leader of Maharashtra Radhakrishna Patil, joined BJP. NCP Chief Sharad Pawar says that BJP may emerge as the largest party in the upcoming elections, but Narendra Modi will not get a chance again as Prime Misister. At the same time, Pawar said on the news of the dispute in the family that there is no fight in the family. All this is the imagination of the media.