scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो : संजय राउत बोले- हमने 17 मिनट में तोड़ दी थी बाबरी

मुंबई मेट्रो : संजय राउत बोले- हमने 17 मिनट में तोड़ दी थी बाबरी

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु-संतों के साथ ही शिवसेना भी मोदी सरकार को चौतरफा घेर रही है. इसको लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में सहयोगी शिवसेना लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने राम मंदिर के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. 

A day before Shiv Sena chief Uddhav Thackeray arrives in Ayodhya, the party raised the pitch over the Ram temple issue, with its leader Sanjay Raut asking the government as to how long it will take to bring an ordinance to build temple at the site where the Babri mosque was demolished in 17 minutes by Ram bhakts.Sena chief Uddhav Thackeray will visit Ayodhya on Saturday amid a clamour among Hindu outfits for bringing an ordinance to build Ram Temple.

Advertisement
Advertisement