scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: सरकार में शामिल होने पर शिवसेना में चर्चा

मुंबई मेट्रो: सरकार में शामिल होने पर शिवसेना में चर्चा

मुंबई में शिवसेना प्रमुख के निवास मातोश्री में नेताओं की बैठक. सूत्रों के मुताबिक सरकार में शामिल होने पर चर्चा. शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने दिया इस्तीफा. नांदेड से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. अशोक चव्हाण. 2014 में मोदी लहर के बावजूद जीते थे चुनाव. मुंबई के गोरेगांव इलाके  में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग. फायर ब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में CBI ने पुणे से बचाव पक्ष के वकील संजीव पुनालेकर को किया गिरफ्तार.

Meeting of leaders in Matoshree, residence of Shiv Sena chief in Mumbai. According to sources, discussions on joining the government was the agenda of meeting. After the embarrassing defeat, Maharashtra Congress President Ashok Chavan resigns. He lost the Lok Sabha elections. In 2014 despite Modi wave Ashok Chavan won the elections. A heavy fire in a gas tanker at Western Expressway in Goregaon area of Mumbai.

Advertisement
Advertisement