scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: पालघर में शिवसेना से लड़ेंगे बीजेपी सांसद

मुंबई मेट्रो: पालघर में शिवसेना से लड़ेंगे बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद राजेंद्र गावित शिवसेना में शामिल हुए, वह पालघर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. उपचुनाव गावित ने पूर्व सांसद चिंतामणि वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को हराया था. गठबंधन में पालघर सीट शिवसेना के खाते में गई है. महाराष्ट्र के जलगांव से बीजेपी सांसद एटी नाना पाटिल ने बगावत के संकेत दिए, वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी ने एटी नाना पाटिल का टिकट काटकर बीजेपी ने स्मिता वाघ को उम्मीदवार बनाया है. पाटिल ने समर्थकों के साथ मंगलवार को जलगांव में बैठक की. एक साथ देखिए महाराष्ट्र और आस-पास की बड़ी खबरें.

The Shiv Sena has announced MP Rajendra Gavit as its candidate from Palghar in Maharashtra for the upcoming Lok Sabha elections.After forcing the Bharatiya Janata Party to concede the Palghar Lok Sabha seat, the Shiv Sena appears all set to pick the sitting BJP MP from Palghar, Rajendra Gavit. According to their alliance deal, BJP gave up the seat for the Sena to put up its candidate.

Advertisement
Advertisement