बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने छोटे घरों पर टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि मुंबई के लोगों के प्रति शिवसेना वचनबद्ध है. वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, इस बार उनकी पार्टी भी यूपी के चुनाव में जोर शोर से उतरी है. शिवसेना यूपी की 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.इसके साथ पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर हमला बोला है और कहा कि वह पार्टी हिंदुत्व भुला चुकी है. सामना के संपादकीय में पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि गोधरा के बाद मोदी को बाल ठाकरे ने सहारा दिया था.