scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रोः अमित शाह के नामांकन में जाएंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई मेट्रोः अमित शाह के नामांकन में जाएंगे उद्धव ठाकरे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद उन्होंने नामांकन भरने की तैयारी शुरू कर दी है. नामांकन भरने से पहले अमित शाह अपने क्षेत्र में चुनावी रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. 30 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट से अपना नमांकन भरेंगे. इससे पहले अमित शाह गांधीनगर चुनाव क्षेत्र के नारनपुरा में सरदार पटेल की प्रतिमा को फूल समर्पित कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. 4 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में अमित शाह के साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे.

Union ministers Rajnath Singh and Nitin Gadkari and leaders of BJP allies such as Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, SAD supremo Parkash Singh Badal and LJP founder Ram Vilas Paswan will be present during party president Amit Shah filing of nomination from Gandhinagar Lok Sabha seat on Saturday. The presence of the top BJP led NDA brass at the event is being seen by observers as a show of support for Shah and an acknowledgement of him being the second most powerful leader in the alliance after Prime Minister Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement