जितनी तेज कोरोना संक्रमण की रफ्तार है, उससे ज्यादा तेज है भारतीय राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ वार पलटवार की रफ्तार. एक तरफ महाराष्ट्र सरकार है, और उसके दो तरफ केंद्र सरकार और यूपी की सरकार. मजदूरों को घर पहुंचाने के मसले पर सिलसिलेवार जुबानी जंग छिड़ी है.महाराष्ट्र सरकार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जरूरत से कम ट्रेन दे रही है . उद्धव के बयान पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ताबड़तोड़ जवाब दिया. हम महाराष्ट्र को 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं. जैसा कि आपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है, ऐसे में आप एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को लिस्ट सौंप दें जिससे हम ट्रेनों को समय पर चला सकें. देखें महाराष्ट्र की रेल पॉलिटिक्स.