महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर शिवसेना और बीजेपी की खींचतान में अबतक कोई फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच बीजेपी को एक और विधायक का समर्थन हासिल हो गया है. कोल्हापुर से विधायक विनय कोरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की और इस मुलाकात में अपना समर्थन जताया. वहीं, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर शिवसेना-बीजेपी की तकरार बढ़ गई है. शाम 4 बजे सरकार बनाने के फॉर्मूले पर दोनों दलों की एक बैठक होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय पर उद्धव ठाकरे ने बैठक रद्द कर दी.