महाराष्ट्र के पंढरपुर में उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल तो चौकीदार ही चोर है. राफेल डील पर उद्धव ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि बीजेपी राफेल डील के भ्रष्टाचार में शामिल है. राम मंदिर पर उद्धव ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम मंदिर के मसले पर सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है. उद्धव ठाकरे को बीजेपी ने जवाब में कहा, मामला अदालत में है. सरकार धैर्यपूर्वक काम कर रही है.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray targets PM Narendra Modi during his mega rally in Maharashtra Pandharpur on Ram Mandir and rafale deal issue. Thackeray was addressing the gathering on the delay in construction of a Ram temple in the disputed Ayodhya land when the situation got out of control and the crowd erupted.