महाराष्ट्र में इतिहास बनने वाला है. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम छह बज कर 40 मिनट पर शपथ लेंगे. इससे पहले आज तीनों दलों की बैठक में सरकार की रूप रेखा तय की गई है. उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के कोटे से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे. एनसीपी खेमे से जयंत पाटील और छगन भुजबल शपथ लेंगे. कांग्रेस की तरफ मंत्रियों के नाम अभी सामने नहीं आया है. बैठक में ये भी तय हुआ कि सिर्फ एक डिप्टी सीएम होगा और वह भी एनसीपी कोटे से होगा.