scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: उर्मिला बोलीं- कांग्रेस की विचारधारा से हुईं प्रभावित

मुंबई मेट्रो: उर्मिला बोलीं- कांग्रेस की विचारधारा से हुईं प्रभावित

कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला ने राहुल गांधी से मुलाकात की. उर्मिला ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हुई हैं. उर्मिला की कांग्रेस में एंट्री के बाद उत्तर मुंबई के बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि अगर उर्मिला मेरे खिलाफ लड़ती हैं तो मेरे लिए खुशी की बात है कि कांग्रेस कोई अच्छा उम्मीदवार उतारेगी.  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अब्दुल सत्तार को टिकट ना मिलने पर उनके समर्थक कांग्रेस दफ्तर से 300 कुर्सियां ले गए. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पूरे परिवार के साथ पुणे में एकवीरा मंदिर पहुंचे. एक साथ पढ़िए महाराष्ट्र की बड़ी खबरें.

Bollywood star Urmila Matondkar joined the Congress on wednesday, after meeting with party chief Rahul Gandhi. She said, I believe in the ideology of Congress and what the party stands for. Mumbais six Lok Sabha constituencies will vote on April 29 in fourth phase of polling. If nominated, Matondkar rival would be BJP incumbent MP Gopal Shetty.

Advertisement
Advertisement