मुंबई के गड्ढे जानलेवा हो चुके हैं. इन गड्ढों ने बांद्रा में एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की जान ले ली. बाइक चलाने वालों के लिए तो ये गड्ढे कभी भी दुर्घटना की वजह बन सकते हैं. देश में साल 2017 में गड्ढों की वजह साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिसमें महाराष्ट्र में 726 लोग गड्ढों की बलि चढ़े थे. आखिर क्या वजह है कि देश की सबसे अमीर म्युनसिपल कॉरपोरेशन मुंबई के गड्ढों को नहीं भर पा रही?