scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई पर आसमान से बरसी आफत, 24 घंटे में 82 मिमी बारिश

मुंबई पर आसमान से बरसी आफत, 24 घंटे में 82 मिमी बारिश

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 10 ऐसे इलाके हैं जहां भारी जलजमाव हुआ है. इसकी वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. सड़क पर पानी भरा होने की वजह से कई गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी हो गईं. सायन में तो पुलिस चौकी ही जलमग्न हो गई. मुंबई में मानसून जब आता है तो अपने साथ कयामत लाता है. परेल में बारिश का पानी जब सड़क पर जमा हो गया. शनिवार को मुंबई में करीब 82 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह से शहर के 10 इलाकों में जबरदस्त जल भराव हो गया.

Heavy rain lashes in Mumbai on Saturday which leads to waterlogging in different parts of the city. More than 10 areas are facing water logging issues due to which traffic snarls. Due to waterlogging many vehicles stand on the road. Watch the video know more.

Advertisement
Advertisement