मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी गिरफ्तार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि मुच्छड़ पानवाला पान के धंधे की आड़ में ड्रग भी बेच रहा था. कैंप्स कॉर्नर स्थित मुच्छ़ड़ पानवाला मुंबई का नामचीन पानवाला है. यहां के पान हजार हजार रूपए तक के होते हैं और सेलेब्रिटीज यहां पान खाने आते हैं. दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में स्थित मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से एनसीबी ने सोमवार को कई सुबह से शाम तक पूछताछ की थी. इसके बाद एनसीबी ने रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. जय शंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी 6-6 महीने तक पान की दुकान चलाते हैं. मर्सडीज से चलने वाले इस पनवाड़ी से NCB ने ड्रग्स भी बरामद की है. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.