मुंबई में नाइट कर्फ्यू जारी है. इस लेकर पुलिस ने साफ किया है कि रात 11 बजे के बाद भी लोग घर के बाहर निकल सकते हैं पर एक ग्रुप में पांच से ज्यादा लोग ना हों. पब, रेस्टोरेंट, थिएटर आदि को छोड़कर नाइट शिफ्ट में चलने वाले सभी बिजनेस और जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी. दरअसल आज सुबह सुबह जब मरीन ड्राइव पर लोग सुबह की सैर के लिए आये तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को वापस लौटा दिया. सुबह 6 बजे के बाद आने की सलाह दी. हांलाकि पुलिस ने देर शाम साफ किया कि लोग कफ्यू में भी वॉक पर जा सकते हैं पर एक साथ पांच से ज्यादा ना हों. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.