वैक्सीन की कमी के चलते गुरुवार को मुंबई के सरकारी वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन नहीं लगेगी. इस बीच मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं और इस बीमारी के चलते 25 लोगों की जान चली गई. दहिसर में ज्यूलरी दुकान में फायरिंग के दौरान गोली लगने से दुकान मालिक की मौत हो गई. वहीं, फर्जी वैक्सीनेशन मामले में नौवीं एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसमें दो डॉक्टर और उसके दो स्टूडेंट्स आरोपी बनाए गए हैं. ऐसी ही अन्य ताजा खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.
Mumbai Police registered the ninth FIR in connection with fake vaccine cases in the city. FIR registered at Samta Nagar Police Station against two doctors and their two students for setting up a vaccination camp without BMC's permission. Watch the video for more information.