मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे 9 दिन की ईडी हिरासत में भेजे गए हैं, पांडे ने अपनी गिरफ्तारी को राजनैतिक प्रतिशोध बताया. शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 1 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. सीजेआई ने बड़ी बेंच के गठन के संकेत दिए. शिवसेना पर पूरे कंट्रोल के मूड में शिंदे गुट, चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर कहा कि शिवसेना नेताओं का बहुमत हमारे साथ है. संजय राउत को पात्रा चाल घोटाले में ED ने नए समन जारी किए हैं. 27 जुलाई को पेश होना पड़ेगा. तो राउत को आज पेशी के लिए समन भेजा गया था. संसद में सदन चलने की वजह से राउत ने समय मांगा था. देखें मुंबई मेट्रो.
After Paramveer Singh, Police have now arrested former Mumbai Police commissioner Sanjay Pandey. After which Sanjay Pandey is saying that politics has been done with me. Watch Mumbai Metro.