scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra की राजनीति में Kangana के बहाने किसानों को कैसे साथ रहे Sharad Pawar? देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra की राजनीति में Kangana के बहाने किसानों को कैसे साथ रहे Sharad Pawar? देखें मुंबई मेट्रो

एनसीपी नेता शरद पवार ने कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कंगना रनौत से मिलने का समय है पर किसानों से नहीं. मुंबई में आज महाराष्ट्र के किसानों ने मार्च किया था. किसानों का दावा था कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए समय दिया था पर वो उनसे बिना मिले ही गोवा के लिए निकल गए. कोश्यारी गोवा के भी राज्यपाल हैं हांलाकि राजभवन ने किसानों के दावे से इंकार किया. आखिर महाराष्ट्र में क्यों मचा है सियासी बवाल, देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement