26/11 पर हर साल सरकार मारे लोगों को श्रद्धांजलि देती है. हमले की चौथी बरसी पर भी यही हुआ, लेकिन सरकार ने शहीदों और पीड़ितों के परिवार औऱ हमले के पीड़ितों से किए गए वायदे आज तक पूरे नहीं किए. आपको जानकर हैरानी होगी कि 166 शहीदों मे से 88 लोगों के घर वालों को आज भी मुआवजे के तीन लाख रूपए नहीं मिले हैं.