विक्रोली कोर्ट ने बुधवार को कुर्ला सीरियल किलर मामले मे पुलिस को अजमेरी शेइ नाम के संदिग्ध पर नार्को टेस्ट की इज़ाज़त दे दी लेकिन अजमेरी के रिश्तेदार इसे पुलिस की ज्यादती मान रही है. इधर पुलिस ने स्कूल प्रशासन को बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए है.