ऊंचे ब्याज पर पैसे देने वाली स्कीमों से सावधान रहियेगा. मुंबई में एक महिला गरीब कपड़े धोने वालों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई. आशा परदेसी नाम की महिला चिटफंड के नाम पर गरीबो का उंचा ब्याज देने की लालच देकर पैसे जमा कराती थी. जब उसके पास 25 करोड़ रुपए इकट्ठा हो गए तब वो भाग गई.