मुलुंड मे एक महिला के घर से उसकी लाश मिली है. उसके घर पर उसका भांजा उससे मिलने आया था. हालांकि जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तब महिला का भांजा भी घायल मिला. पुलिस इसते पीछे लूटपाट के मकसद से इंकार कर रही है. महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.