मुंबई मेट्रो के इस एपिसोड में बात मुंबई के सामने आ खड़े हुए सबसे बड़े खतरे की. जिसके आगे जिंदगी घुटने टेकने लगी है. हम आतंकवाद की नहीं बल्कि एक ऐसे खतरे की बात कर रहे हैं, जो लोगों को धीरे धीरे मार रहा है. बात एक ऐसे नशे की जो हर आम मुंबईकर की पहुंच में है, मुंबई की हर गली में धडल्ले से बिक रहा है.