scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Metro: सलाखों के पीछे पहुंचा लिवइन पार्टनर को मारने वाला साइको किलर, देखें मुंबई मेट्रो

Mumbai Metro: सलाखों के पीछे पहुंचा लिवइन पार्टनर को मारने वाला साइको किलर, देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में वो अपनी लिव इन पार्टनर के 3 दिन तक टुकड़े करते रहा. उसके बाद बदबू ना आए इसलिए उसने अपनी प्रेमिका के शव के 100 छोटे छोटे टुकड़े किए. उसके बाद उन टुकड़ों को मिक्सर में पीसा और फिर भी मन नहीं भरा तो उन्हें कुकर में उबाल दिया. फ्लैट से बदबू की शिकायत पर जब पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई तो सब हैरान रह गए. दरिंदगी की सारी हदें पार कर देने वाले हत्याकांड ने पिछले दिनों दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड की याद को ताजा कर दिया है. मुंबई का ये साइको किलर अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.

The Mumbai murder case is similar to the Shraddha Walker murder case in Delhi. This is man is now behind the bars. But the question here is why such cases in increasing in India.

Advertisement
Advertisement