फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस असहज तो है, लेकिन फिल्म पर सीधे बैन की बात नहीं की जा रही है. कांग्रेस को लग रहा है कि बैन की मांग हुई तो दांव उल्टा पड़ सकता है. यूथ कांग्रेस फिल्म की स्क्रीनिंग की मांग से पीछे हट गया है. इस बीच अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाना बेहद मुश्किल था.
Comment of actor Anupam Kher comes after the Maharashtra Youth Congress raised objections to the film The Accidental Prime Minister and said that if the film is released without prior screening for their office bearers, they will resort to other options to stop the screening of the film.