scorecardresearch
 
Advertisement

अचानक मैनहोल का कवर टूटने से नाले में गिरी महिला, CCTV में कैद तस्वीरें

अचानक मैनहोल का कवर टूटने से नाले में गिरी महिला, CCTV में कैद तस्वीरें

पिछले कुछ सालों में मुंबई में मैनहोल सैंकड़ों लोगों की जान ले चुके हैं. लेकिन बीएमसी ने सबक नहीं दिखा. कल भी एक महिला मैनहोल में गिर पड़ी. हांलाकि उसकी किस्मत अच्छी रही. इस हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है. ये सीसीटीवी वीडियो मुंबई के भांडुप इलाके का है. बुधवार को पूरे दिन भारी बारिश हुई थी. ऐसी तेज बारिश में फुटपाथ पर चल रही एक महिला अचानक मैनहोल का कवर टूटने से नाले में गिर जाती हैं. महिला की किस्मत अच्छी थी कि नाला सिर्फ तीन फिट गहरा था, इसलिए जान बच गई. देखें वीडियो.

As heavy rain lashed several parts of Mumbai, a woman had a narrow escape as they fell into an uncovered manhole in Bhandup district on Wednesday. While the woman escaped unharmed, a video of the incident quickly went viral. Watch the video.

Advertisement
Advertisement