कई मशहूर किताबों के लेखक चेतन भगत पर राइटर और योगा टीचर इरा त्रिवेदी ने #MeToo के तहत आरोप लगाए थे. अब इन आरोपों को लेकर चेतन भगत ने चुप्पी तोड़ी है और पलटवार करते हुए इरा त्रिवेदी के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने इरा त्रिवेदी का एक ई-मेल पब्लिक किया है और साथ ही पूछा है कि 'अब बताएं कौन, किसे किस करना चाह रहा था?' देखिए वीडियो.
'Who Kissed Whom': Chetan Bhagat Posts Pics of Ira Trivedi's Emails, Calls #MeToo 'Smear Campaign'.