लोकसभा चुनाव की लड़ाई अब धमकी तक आ पहुंची है. 15 साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरउद्दीन ओवैसी के एक '15 मिनट' वाले बयान पर अब बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा है कि 15 मिनट नहीं सिर्फ15 सेकंड दे दिया जाए, ओवैसी ब्रदर्स गायब हो जाएंगे,अब नवनीत राणा के बयान पर सियासत सुलगी हुई है.