scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan को नहीं मिली जमानत, NCB ने लगाए इंटरनेशनल Drugs तस्करी के आरोप

Aryan Khan को नहीं मिली जमानत, NCB ने लगाए इंटरनेशनल Drugs तस्करी के आरोप

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज फिर ज़मानत नहीं मिली. शाहरुख खान के घर मन्नत में फिर से सन्नाटा छा गया है. आर्यन खान की ज़मानत के लिए दो-दो सीनियर वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई ने ज़ोर लगाया, लेकिन एनसीबी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने आर्यन पर इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाया. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने आर्यन की गिरफ्तारी में किसी साज़िश को भी नकारा. एएसजी की दलीलों के बाद कोर्ट ने आर्यन खान की ज़मानत पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

The sessions court has adjourned Aryan Khan's bail hearing till tomorrow. Aryan Khan will stay in jail tonight. Today during the hearing in NDPS Sessions Court in Mumbai, the ASG argued in court, "There are WhatsApp chats between Aryan and a foreign national where the commercial quantity of hard drugs and payment is being discussed". Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement