अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी का संकट और बढ़ता दिख रहा है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कर चोरी जांच के सिलसिले में अस्थायी रूप से हीरा कारोबारी और उसके परिवार की 29 संपत्तियां और 105 बैंक खातों को कुर्क कर दिया. ईडी की टीम ने देश भर में 35 ठिकानों पर छापेमारी की.