scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, राज्यों को Night Curfew का विकल्प सुझाया

Omicron को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, राज्यों को Night Curfew का विकल्प सुझाया

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी दी है. राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि वॉर रूम को एक्टिव करना चाहिए. केंद्र ने ये भी कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है. वहीं देश में कोरोना का नया वेरिएंट भी फुल स्पीड पर संक्रमण फैला रहा है. महाराष्ट्र में भी आज ओमिक्रोन के 11 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई हैं. वहीं, देश में अब ओमिक्रॉन के 220 हो गए हैं. उधर मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के तीन सौ से ज्यादा केस रिकॉर्ड हुए हैं. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

The Central government has told states to activate war rooms and listed a series of prevention and containment measures against Omicron that included extensive testing, night curfew and regulation of gatherings. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement