मुंबईवासियों को जितने आंसू प्याज काटने में नहीं आते, उससे ज्यादा प्याज खरीदने में आ रहे हैं जो प्याज कुछ दिनो पहले तक 15-20 रुपये किलो मिला करता था, वही प्याज अब 60 रुपये किलो बिक रहा है. दुकानदारो की माने तो अगले दस दिनों तक प्याज के दामों में और भी इजाफा हो सकता है.