तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा. मन्नत के गणपति ने भक्तों की मुरादें पूरी कीं, तो भक्तों ने भी न्यौछावर कर दी अपनी श्रद्धा. लालबाग का राजा गणपति मंडल के लोग भी ये देखकर हैरान रह गए कि मंदी और बीमारी के बावजूद भक्तों ने भर दिया-अपने गणपति का खजाना.