नए विवाद में फंसी महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे. उन पर 12 बांध के ठेके अयोग्य कंपनियों को देने का आरोप है. आजतक के पास दस्तावेज से पता चलता है कि उन पर एक करोड़ 63 लाख के टेंडर में अनियमितता का आरोप है. नियमों को ताक पर रख परिवार के करीबी रत्नाकर गुट्टे को दिया चेकडैम बनाने का ठेका दिया था. चिक्की घोटाले में फंसी पंकजा बीती रात लंदन से मुंबई लौटीं हैं. उन्होंने कहा- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है.