scorecardresearch
 
Advertisement

Param Bir Singh को लेकर सियासत तेज, BJP ने Uddhav सरकार से मांगा जवाब

Param Bir Singh को लेकर सियासत तेज, BJP ने Uddhav सरकार से मांगा जवाब

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के देश छोड़कर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. एंटीलिया बम मामले में वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच रडार में हैं. इस मसले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है और भाजपा-कांग्रेस में तीखी जंग छिड़ी है. बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार से जवाब मांगा है. परमबीर सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. उधर, ED की अपील पर कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को समन भेजा है. ईडी की शिकायत है कि पांच समन भेजने के बाद भी पूछताछ के लिए उसके पास नहीं पहुंचे अनिल देशमुख. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें मुंबई मेट्रो.

The politics around the missing report of Param Bir Singh has intensified. BJP has question the Uddhav government on whereabouts of Param Bir Singh. There are reports doing the rounds that Param Bir has fled to another country.

Advertisement
Advertisement