scorecardresearch
 
Advertisement

Parambir Singh की बढ़ी मुश्किलें, उगाही के मामले गैर जमानती वारंट जारी

Parambir Singh की बढ़ी मुश्किलें, उगाही के मामले गैर जमानती वारंट जारी

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह उगाही मामले में महीनों से 'लापता' चल रहे हैं और उनकी तलाश क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. ऐसे में अब परम बीर सिंह के खिलाफ ठाणे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट रंगदारी के मामले में जारी किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसियां पूछताछ के लिए परमबीर सिंह को कई बार बुला चुकी हैं, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह चंडीगढ़ में हो सकते हैं. वहीं, मुंबई में आज कोरोना के 327 नए मरीज सामने आए हैं. देखें मुंबई मेट्रो.

The Thane Sessions Court has issued a non-bailable warrant against Director General Parambir Singh, who currently stands accused of multiple criminal charges including extortion, wrongful restraint and criminal intimidation. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement