जिंदगी चलाने के लिए मौत के पुल पर चलने के लिए मजबूर हैं करीब एक हजार लोग.महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के केटूर गांव की कहानी दिखा रहे हैं आपको हम.पिछले तीस साल से हर बारिश में मौत के पुल पर चढ़ते हैं लोग.अब तक बीस लोगो की मौत हो चुकी है.फिर भी कोई इस मौत के पुल को बंद नहीं कर पा रहा है.