मुंबई में जनता पुलिस वालों को ले गई पुलिस थाने. सुन कर अटपटा लगता है पर रोज-रोज की उगाही से परेशान आम लोगों को इतना गुस्सा आ गया कि वो पुलिस वालों पर ही टूट पड़े. लोग तब तक नहीं माने जब तक उन्होंने दोनों सिपाहियों को थाने नहीं पहुंचा दिया.