केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अभिनेता रितेश देशमुख के बीच एक जुबानी जंग शुरू हो गई है. पीयूष गोयल ने रविवार को बयान में कहा था कि 26 नवंबर 2008 को जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ, तब तत्कालीन सीएम को सिर्फ अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने की चिंता थी. और अब बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों का ट्वीट कर जवाब दिया है. जिसके बाद पीयूष गोयल ने भी रितेश देशमुख पर पलटवार किया. देखें पूरी खबर.
Cabinet Minister Piyush Goyal and Bollywood actor Riteish Deshmukh have got into war of words. Piyush Goyal on sunday said that, the former Chief Minister Vilasrao Deshmukh was worried for the role of his son in the movie, rather than paying attention on the 2008 Mumbai terror attacks. Riteish Deshmukh has now replied on twitter to all the statements of Cabinet Minister Piyush Goyal. Watch Video.