scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे हुई डी कंपनी और ISI की आतंकी पार्टनरशिप? देखें धमाकों का पूरा प्लान

कैसे हुई डी कंपनी और ISI की आतंकी पार्टनरशिप? देखें धमाकों का पूरा प्लान

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्योहार के सीज़न पर देश को दहलाने की साज़िश रचने वाले 6 आतंकियों को धर दबोचा है. खुलासा हुआ है कि आतंक की ये साज़िश किसी और ने नहीं बल्कि भारत के दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मिलकर रची. हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि कैसे डी कंपनी और आईएसआई की आतंक वाली पार्टनरशिप हुई? देश का दुश्मन नंबर-1 दाऊद इब्राहिम नई साज़िश के साथ फिर से एक्टिव हुआ है और इस दफा वो अकेला नहीं है. बल्कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर टेरर पार्टनरशिप की है. यानी भारत को आतंक से दहलाने की पार्टनरशिप और इसके लिए बनाया गया एक बेहद घातक प्लान. आज हम मुंबई मेट्रो के इस एपिसोड में उसी प्लान को डीकोड करेंगे. देखिए.

A big Pakistan-backed terror module was busted in a major multi-state operation by the Special cell of Delhi Police. The Special Cell of Delhi Police has arrested 6 terrorists planning for serial blasts during the festival season. During the interrogation, terrorists revealed that this was a joint terror mission of Pakistani intelligence agency ISI and D-Company. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement