महाराष्ट्र में 800 किमी की यात्रा के बाद युवा संघर्ष मोर्चा नागपुर पहुंचा. युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे थे. शरद पवार के पोते रोहित पवार की अगुवाई विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी पुलिस ने रोका और नोंकझोक हो गई. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. देखें मुंबई मेट्रो.
After traveling 800 km in Maharashtra, Yuva Sangharsh Morcha reached Nagpur. They were staging protests against the government regarding the problems of the youth. Then the police stopped and a scuffle broke out. On this, the police lathi-charged. Watch Mumbai Metro.