scorecardresearch
 
Advertisement

Mansukh Hiren की मौत और स्कॉर्पियो कार का लिंक, क्यों उलझ रही डेथ मिस्ट्री? देखें मुंबई मेट्रो

Mansukh Hiren की मौत और स्कॉर्पियो कार का लिंक, क्यों उलझ रही डेथ मिस्ट्री? देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हीरेन की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. वही आज देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में मामले को उठाया. शिवसेना के पूर्व कॉरपोरेटर धनंजय गावड़े ने फडणवीस के आरोपों से इनकार कर दिया है. आजतक के पास उस FIR की कॉपी है जिसमें हीरेन मनसुख की पत्नी ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पिछले हफ्ते मनसुख हीरेन के परिवार ने उनकी लाश मिलने के तुरंत बाद कह दिया था कि वो सुसाइड नहीं कर सकते. देखें मुंबई मेट्रो, शशि तुषार शर्मा के साथ.

Advertisement
Advertisement