मराठी फिल्म जोगवा को नेशनल अवार्ड क्या मिला भाषा की राजनीति करने वालो को मुद्दा मिल गया. पहले जोगवा की पूरी टीम बाल ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंची, फिर तुरंत ही एमएनएस के कार्यक्रम में भी शिरकत की. फिल्मी कलाकार जानते हैं कि मराठी पैरोकार दोनों पार्टियों में से किसी को भी नाराज़ करना मंहगा पड़ सकता है.