scorecardresearch
 
Advertisement

पोर्नोग्राफी केस में फंसे Raj Kundra का क्या था 'B' प्लान? देखें मुंबई मेट्रो

पोर्नोग्राफी केस में फंसे Raj Kundra का क्या था 'B' प्लान? देखें मुंबई मेट्रो

वॉलीवुड में पॉर्न के खेल के खिलाफ मुंबई पुलिस फुल एक्शन में हैं. जहां एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आजतक को राज कुंद्रा की एक अहम चैट मिली है.जिसमें कुंद्रा के प्लान बी के बारे में पता चला है. चैट से पता चल रहा है कि कुंद्रा को आशंका हो गई थी कि उसका हॉटशॉट एप्प बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए उसने प्लान बी तैयार किया था. जिस पर वो काम भी शुरू करने लगा था. राज कुंद्रा ने एक ग्रुप तैयार किया जिसे बॉलीफेम नाम से बनाया गया. जिसे लेकर पूरी प्लानिंग तैयार हो रही थी. देखें वीडियो.

Mumbai Police is in full action regarding the pornography case. shocking revelations are coming out one after the other. Meanwhile, Aaj Tak has got an important chat of Raj Kundra. In which it has come to know about Kundra's plan B. Before getting arrested Raj Kundra also started working on this plan. Watch video.

Advertisement
Advertisement