मायानगरी मुंबई में आज अचानक बिजली गुल हो गई. जिस शहर में बिजली बिलकुल न जाए उस शहर में घंटों बिजली न रहने से मुंबई की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मुंबई के ट्रोमवे इलाके की यूनिट में तकनीकी खराबी के चलते बिजली घंटों गुल रही.