दाऊद की प्रॉपर्टी नीलामी के कवरेज के दौरान आजतक के संवाददाता को LIVE धमकी. पाकिस्तान से आया फोन मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 3 संपत्तियां नीलाम हुई, 11.5 करोड़ में बिकी. सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदी दाऊद की संपत्ति. भेंडी बाजार में है तीनों संपत्तियां. पर्दे पर पद्मावती की किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा- कोई नहीं रोक सकता फिल्म की रिलीज. दीपिका ने कहा- एक औरत होने के नाते फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात, हम सिर्फ सेंसर बोर्ड के प्रति जिम्मेदार. गुजरात में 60 से 70 सीटों पर उतरेगी शिवसेना. शिवसेना सांसद अनिल देसाई के मुताबिक- हिंदुत्व होगा मुद्दा. गुजरात में शिवसेना की चुनावी ताल पर बीजेपी का वार, मुनगंटीवार ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में भी शिवसेना दे चुकी है कांग्रेस का साथ.